लद्दाख में कोविड-19 के 125 नए मामले, एक मरीज की मौत…
लेह, 11 जनवरी। लद्दाख में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,686 हो गई। एक और संक्रमित की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 222 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि नए 125 मामलों में से लेह जिले में 118 और करगिल जिले में सात मामले सामने आए। वहीं, लेह में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 397 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 373 और करगिल जिले में 24 लोग उपचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि लद्दाख में अभी तक संक्रमण से 222 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 164 और करगिल के 58 लोग थे। केन्द्र शासित प्रदेश में 77 और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,067 हो गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…