सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती के बाद 2 अन्य आरोपियों के अकाउंट डी-फ्रीज, कोर्ट ने एनसीबी को लगाई लताड़…
मुंबई, 10 जनवरी। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रही हैं। इस केस में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच के सिलसिले में एजेंसी ने इन कथित आरोपियों के गैजेट्स जब्त कर लिए थे और बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे। अब खबर है कि मामले के 2 आरोपियों के बैंक अकाउंट डी-फ्रीज किए जा रहे हैं।
सुशांत की मौत के मामले में एनसीबी ने जय मधोक और जैद विलात्रा के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे। अब उनकी याचिका पर स्पेशल कोर्ट ने इन दोनों के अकाउंट्स डी-फ्रीज करने के आदेश दिए हैं। मधोक ने अपनी याचिका में कहा है कि बैंक ने उन्हें बताया है कि उनके ट्रांजैक्शन फ्रीज कर दिए गए है लेकिन जांच अधिकारी ने यह बात कोर्ट को नहीं बताई थी। इसके बाद अडिशनल सेशल जज डीबी माने ने उनका अकाउंट डी-फ्रीज करने के आदेश दिए हैं।
कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि जांच अधिकारी का ऐसा काम एकदम गैर-कानूनी है। हालांकि एनसीबी ने इस अपील का विरोध किया था और कहा था कि अभी मामले में जांच चल रही है। बता दें कि इससे पहले एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती के भी बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे। रिया ने अपने बैंक अकाउंट डी-फ्रीज किए जाने की अपील की थी।
रिया ने कहा था कि उनके और उनके भाई के सारे खर्च इसी अकाउंट से चलते हैं इसलिए उसे डी-फ्रीज किया जाए। उनकी अपील पर स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आदेश दिया कि एक शपथपत्र के साथ रिया लिखित में दें कि मामले की सुनवाई के दौरान वह अपने अकाउंट्स की डीटेल शेयर करती रहेंगी। इस शर्त के साथ रिया का अकाउंट डी-फ्रीज कर दिया गया।
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई के फ्लैट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में इसे आत्महत्या बताया था। बाद में विवाद होने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सुशांत के केस की जांच ड्रग्स के ऐंगल से एनसीबी और मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से ईडी भी कर रहे हैं। अभी तक इस मामले में सीबीआई किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…