नॉर्थ कैरोलाइना स्की रिज़ॉर्ट में हाइड्रेंट फटने से कई लोग घायल…
नॉर्थ कैरोलाइना (अमेरिका), 10 जनवरी। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना स्की रिज़ॉर्ट में क्षतिग्रस्त नलिका के फटने से उससे अचानक तेजी से ऊपर की ओर पानी निकलने से कई लोग घायल हो गए। ये सभी घायल लोग हादसे के समय एक ‘चेयर लिफ्ट’ में सवार थे।
बीच माउंटेन रिज़ॉर्ट’ के प्रबंधन ने बताया कि एक व्यक्ति शुक्रवार को एयर हाइड्रेंट (वायु नलिका) से निकले तेज रफ्तार पानी की चपेट में आने से हवा में काफी ऊपर तक उड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ‘चेयर लिफ्ट’ पर सवार लोग अचानक हाइड्रेंट फट कर निकले पानी की चपेट में आते नजर आ रहे हैं।
रिज़ॉर्ट ने एक बयान में कहा कि दो लोगों को एवरी काउंटी आपात सेवा चिकित्सा कर्मचारी एक स्थानीय अस्पताल में ले गए। उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।
बयान में कहा गया, ‘‘ जैसे ही हमें समस्या के बारे में पता चला, हमारे संचालन एवं सुरक्षा दल ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की और बाकी लोगों को लिफ्ट से उतारने में मदद की।’’
डब्ल्यूएसओसी-टीव’ को दो महिलाओं ने बताया तेज निकले पानी की चपेट में आते ही वे ‘स्की लिफ्ट’ से करीब 25 फुट की ऊंचाई तक उछल गईं। उन्हें कई चोटें आई हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…