आएस बाट, डीटीपी प्रवर्तन गुरुग्राम

आएस बाट, डीटीपी प्रवर्तन गुरुग्राम

आगे की कार्रवाई के लिए आज होगी पंचायत

मानेसर, 08 जनवरी मानेसर नगर निगम का विरोध कर रहे 29 गांवों के लोग रविवार को गांव मानेसर में पंचायत का आयोजन करेंगे। पंचायत में 29 दिसंबर को हुई पंचायत के फैसले को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव मानेसर स्थित बाबा भीष्मदास मंदिर में होने वाली इस पंचायत में नगर निगम क्षेत्र के 29 गांवों के लोग भाग लेंगे।गांव मानेसर के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश यादव ने बताया कि नगर निगम मानेसर की कार्यशैली से इसके अंतर्गत आने वाले सभी 29 गांवों के लोग परेशान हैं। इसको लेकर सभी गांवों के लोगों ने 29 दिसंबर को पंचायत का आयोजन किया था। पंचायत में सभी ने नगर निगम को भंग करने का प्रस्ताव पास किया गया था। इसके बाद ग्रामीणों की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी इस बारे में पत्र लिखा गया है। ग्रामीणों का कहना है रविवार को होने वाली पंचायत में सभी ग्रामीण एकत्रित होकर आगे की कार्रवाई करने को लेकर फैसला लेंगे। ग्रामीण नगर निगम मानेसर की तरफ से नए निर्माण को लेकर दिए जाने वाले नोटिस, पुराने मकानों को पास न करने, साफ सफाई, आवारा पशु, सीवर और सड़कों की समस्याओं को लेकर कोई कार्य न करने से परेशान हैं।ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम बनने से ग्रामीणों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई थी लेकिन किसी प्रकार की सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई। उल्टा नगर निगम बनने के बाद से ग्रामीणों को रोजाना समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।