गीता भवन फ्लाईओवर पर सड़क धंसने से हादसा टला, मरम्मत कार्य हुआ शुरू
सोनीपत, 08 जनवरी। शुक्रवार रात से ही चल रही बारिश के चलते देर रात शहर के सोनीपत गोहाना रोड़ को जोड़ने वाले गीता भवन चौक फ्लाईओवर पर सड़क धंसने बड़ा हादसा होते हुए टल गया। सड़क धंसने से बने गहरे गड्ढे में वहां से निकल रहा सामान से लदा एक ट्रक फंस गया। शहर के अतिव्यस्ततम फ्लाईओवर पर सड़क धंसने के चलते राहगीरों को बड़ी समस्या सामने आई, क्रेन मंगवाकर ट्रक को बाहर निकाला गया। उसके पश्चात भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।
घटना की सूचना मिलने पर नगर निगम मेयर निखिल मदान औऱ एक्सईन निजेश कुमार भी मौक़े पर पहुँचे और मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। मेयर ने कहा कि वर्ष 2014 में पीडब्लयूडी विभाग द्वारा इस फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था। उसके बाद वर्ष 2017 में इस फ्लाईओवर की देखरेख का जिम्मा एनएचएआई को मिला था उसके बाद अभी भी एनएचएआई ही इस फ्लाईओवर की देखरेख करता आ रहा है। सड़क धँसने की सूचना मिलने के तुरन्त बाद ही एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुँच गए थे और पीडब्लयूडी एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर मरम्म्त कार्य करवा रहे है। खबर लिखने तक बताया जा रहा है कि आज ही फ्लाईओवर को दोबारा से यातायात के लिए सुचारू रुप से चालू कर दिया जाएगा। मेयर ने कहा कि इस तरह सड़क का धँसना बेहद गम्भीर विषय है और इस तरह की लापरवाही के चलते जान माल की हानि भी हो सकती है। भविष्य मे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए वो जल्द ही नगर निगम, एनएचएआई और पीडब्लयूडी के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे औऱ फ्लाईओवर के धँसने की समस्या का स्थायी समाधान निकालेंगे। मौके पर डीजीएम आनंद दहिया, एक्सईएन आदित्य देशवाल, जेई दीपक, नगर निगम एक्सईन निजेश कुमार, अमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।