भारतीय किसान यूनियन टिकैत की विशाल महापंचायत अवारा गोबन्स को लेकर याक़ूत गंज में हुई…

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की विशाल महापंचायत अवारा गोबन्स को लेकर याक़ूत गंज में हुई…

उत्तर प्रदेश कासगंज के सहावर ब्लॉक के ग्राम याकूत गंज में आवारा गोवंश को लेकर महापंचायत हुई जिसमें आपको बता दे कि 6 तारीख को समस्त ग्राम बसियों ने मंडी समिति में गायो को इक्ट्ठा किया लेकिन कोई भी अधिकारी द्वारा सुनबाई न होने पर याक़ूत गंज बशियो ने कासगंज जिलाध्यक्ष संजय प्रजापति को अवगत कराया अध्यक्ष जी मोके पर पहुंचे और मोके पर उपजिलाधिकारी सहावर रवेन्द्र कुमार ने पहुँच कर निरीक्षण किया तव उपजिलाधिकारी ने सहावर ब्लॉक की पंचायत लखमीपुर गोपाल सिंह सचिव प्रधान को भी अवगत कराया उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद सचिव व प्रधान ने गायों की समस्या से हाथ खींचा तव याकूत गंज भाकियू टिकैत ने फिर विशाल महापंचायत बुलाई ओर गायो की समस्याओं को मोके पर ही निस्तारण कराने का फैसला लिया इस मौके पर पहुचे कासगंज पुलिस कप्तान प्रमोद रोहन बोत्रे ने उपजिलाधिकारी सहावर को समस्या का निस्तारण करने के लिये तुंरत फोन किया फिर उसके बाद मौके पर पहुंचे सहावर उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार ने लखमीपुर गोपाल सिंह प्रधान राजकुमार तथा दूसरे प्रधान बिजय प्रताप सोलंकी लखमीपुर विशाल सिंह दोनों प्रधानों को चाबी देकर रेख देख करने के लिए 6 –6 मजदूर गायो की देखरेख व चारा पानी डालने के लिए कर दिए इस समस्या को निस्तारण कराने में भाकियू टिकैत के जिला संरक्षक विलेज सिंह सोलंकी कासगंज जिलामीडिया प्रभारी रमन साहू सहावर तहसील अध्यक्ष राकेश प्रजापति सहावर ब्लॉक अध्यक्ष चाँद मिया अजमत हुसैन ब्रह्मपाल सोलंकी पप्पू चौहान सुमित सोलंकी अनूप माथुर ममतेश सागर रवि सागर राहुल सागर अतर सिंह माथुर सेकड़ो किसान मौजूद रहे

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…