फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी हुए कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर बताया- वैक्सीनेटेड था, फिर भी हुआ कोरोना…
मुंबई, 08 जनवरी। कोरोना वायरस के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी, टीवी ऐक्ट्रेस शिखा सिंह के बाद अब फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। शनिवार 8 जनवरी को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। और उन लोगों से टेस्ट कराने के लिए कहा, जो भी बीते दिनों उनके संपर्क में आए थे। मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं कोविडिट पॉजिटिव पाया गया हूं। पूरी तरह से वैक्सीनेटेड था लेकिन हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। फिलहाल तो खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। जो भी बीते दिनों मेरे संपर्क में आए हो, वह प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। सभी सुरक्षित रहें और कोविड19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें।’ इसके पहले मिथिला पालेकर भी पॉजिटिव होने की खबर आई थी। उन्होंने भी अपने इंस्टा हैंडल पर इसकी सूचना दी थी। ऐक्ट्रेस ने लिखा था, ‘मैं कोविड पॉजिटिव होकर अपने बर्थ डे वीक की शुरुआत कर रही हूं। मुझे पता है ये बहुत बेकार है। मुझे हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और परिवारवालों और दोस्तों का वर्चुअली प्यार और अटेन्शन इंजॉय कर रही हूं। बता दूं कि मेरी फैमिली बहुत दूर है। मैं बहुत सावधानी बरत रही हूं, खासकर अपने बुजुर्गों के साथ, जिनसे मैं अभी एक बार ही मिली हूं। इसलिए मैं यही दुआ कर रही कि वह सभी ठीक रहें। वहीं, जिनसे मैं पिछले 10 दिनों में मिली हूं, उन्हें भी मैंने बता दिया है। मैं आपको बस यह कहना चाहती हूं कि मास्क पहनकर रखिए और सुरक्षित रहिए।’ बता दें इसके पहले वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ अभिनेत्री कुब्रा सैत, स्वरा भास्कर, ऐक्ट्रेस, सिंगर और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, एकता कपूर, दृष्टि धामी, शिल्पा शिरोडकर, अर्जुन कपूर समेत कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…