पीकेएल : दबंग दिल्ली के खिलाफ वापसी करने को तैयार यूपी योद्धा…
बेंगलुरू, 07 जनवरी। जीएमआर ग्रुप की पीकेएल खेलने वाली फ्रेंचाइजी, यूपी योद्धा शनिवार को लीग में अब तक टॉप पर बनी हुई दबंग दिल्ली के.सी. के विरुद्ध 08 जनवरी, 2022 (शनिवार) को शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड कन्वेंशन सेंटर और होटल, बेंगलुरु में भिड़ने को तैयार है। वर्तमान में यूपी योद्धा 14 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है जबकि दबंग दिल्ली 26 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज़ है।
इस समय सुरेंद्र गिल और स्टार रेडर प्रदीप नरवाल यूपी योद्धा के लिए टॉप फॉर्म में हैं, जबकि नितेश और सुमित ने टीम के लिए डिफेंस की कमान अच्छे से संभाल रखी है। उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रेंचाइजी, यूपी योद्धा दिल्ली के विरुद्ध भिड़ंतों में अपने प्रतिद्वंदी पर काफी अधिक हावी रही है। यूपी योद्धा ने पीकेएल में अब तक पांच बार दबंग दिल्ली का सामना किया है, जिसमें योद्धाओं ने चार बार जीत हासिल की, जबकि दिल्ली को सिर्फ एक बार जीत मिली है । इस मैच में सभी की नज़रें यूपी योद्धा के सुरेंद्र गिल पर तिकी रहेंगी जिन्होनें अभी तक 46 रेड पॉइंट और 2 सुपर रेड के साथ अद्भुत खेल का प्रदर्शन किया है। वहीँ दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार अब तक के सीजन के सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे हैं, जिनके पास बड़े पैमाने पर 108 रेड पॉइंट हैं।
मैच से पहले यूपी योद्धा के हेड कोच जसवीर सिंह ने कहा, “कभी-कभी मैच के परिणामों से हम फॉर्म का अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं और यही खेल है। पिछले गेम से हमारे नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे लेकिन मैं अपने लड़कों के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। दूसरे हाफ में जिस तरह से उन्होंने खेल को पलटने के लिए संघर्ष किया, वह उनके दृढ़ संकल्प और गुणवत्ता का एक बड़ा प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि हम एक टीम के रूप में दबंग दिल्ली के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…