सानिया-नाडिया की जोड़ी एडीलेड इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में…
एडीलेड, 06 जनवरी। भारत की सानिया मिर्जा और उनकी उक्रेन की जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने गुरूवार को कड़े मुकाबले में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ब्रिटेन की हीथर वाटसन को हराकर एडीलेड इंटरनेशनल 1 डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सानिया और नाडिया की जोड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 6-0 1-6 10-5 से शिकस्त दी।
अब सानिया-नाडिया की जोड़ी का सामना डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के अंतिम चार में एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी से होगा। सानिया और नाडिया ने इससे पहले पहले दौर में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और गियूलियाना ओल्मोस की जोड़ी को 1-6 6-3 10-8 से हराया था। एडीलेड टूर्नामेंट 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम की तैयारी का टूर्नामेंट है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…