एशेज चौथा टेस्ट : दूसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड 13/0…
सिडनी, 06 जनवरी। एशेज के चौथे टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त होने तक इंग्लैंड बिना विकेट गंवाए 13 रन पर खेल रही है। इंग्लैंड को लीड के लिए 403 रन और चाहिए। तीसरे दिन सलामी बल्लेबाज हसीब अहमद और जैक क्रॉली एससीजी में पारी की शुरुआत करेंगे।
उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 134 ओवर में 416 रन पर पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया के बाए हाथ के बल्लेबाज उसमान ख्वाजा ने पारी में अपना शतक पूरा करते हुए 137 रन बनाए। ख्वाजा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए थे।
बता दें पांच मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से बढ़त बना ली है। वे इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के लिए चौथा और पांचवा टेस्ट भी जीतना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम नए साल में इस जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड 13/0 (हसीब अहमद 2, जैक क्रॉली 2)
ऑस्ट्रेलिया 416/8 (उस्मान ख्वाजा नाबाद 137, स्टीव स्मिथ 67; स्टुअर्ट ब्रॉड 5-101) बनाम इंग्लैंड।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…