डोपिंग निरोधक प्रयासों के तहत आईटीए के साथ करार बढाया आईबीए ने…
लुसाने, 05 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) ने अंतरराष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (आईटीए) के साथ करार तीन साल के लिये बढा लिया है जिसके तहत स्पर्धा के दौरान डोप टेस्ट, लंबे समय तक नमूनों का संग्रहण और जांच शामिल होगा। आईबीए ने सबसे पहले 2016 रियो ओलंपिक के दौरान आईटीए के साथ करार किया था ।
आईबीए ने एक बयान में कहा ,‘‘ इस करार के तहत आईबीए की डोपिंग निरोधक गतिविधियों को आईटीए अंजाम देगा जिसमें जांच, जानकारी जुटाना, जागरूकता जगाना और डोपिंग नियमों के उल्लंघन के मामलों से निपटना शामिल है ।’’
यह फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता फिर हासिल करने के आईबीए के प्रयासों का हिस्सा है ।वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक मसलों के कारण 2019 में आईबीए की मान्यता ले ली गई थी ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…