श्री कृष्णा फाउंडेशन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए…
निःशुल्क सिलाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र का किया सुभारम्भ…
लखनऊ। आज श्री कृष्णा फाउंडेशन समाज सेवी संस्था ने निःशुल्क सिलाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मरी माता मंदिर, कैम्पबेल रोड,बालागंज,लखनऊ में किया। संस्था कई वर्षों से समाज के प्रति अपना योगदान दे रही है। उसी कड़ी में संस्था के निःशुल्क केंद्र का उद्घाटन मा0 श्री संदीप बंसल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कर कमलों द्वारा किया गया। संदीप बंसल ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए संस्था को अनेको शुभकामनाएं दी। लोकप्रिय पार्षद श्री शिवपाल सांवरिया जी ने सभी को अपना आशीर्वाद रूपी प्यार दिया एवं इस पहल के लिए संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। श्री पवन कुमार सोनी ने सभी का धन्यवाद देते हुए शॉल, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। लखनऊ कैनविज टाइम्स के पत्रकार श्री धीरेंद्र जी ने संस्था की इस पहल के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से संस्था के संरक्षक श्री कृष्ण कुमार सोनी, डॉ एस के सोनी,श्री अजय कुमार सोनी, श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव, श्रीमती शालिनी तिवारी, श्रीमती प्रभज्योत कौर,अंकिता अवस्थी, संस्था के सचिव शिवम सोनी, उपाध्यक्ष शशांक सोनी, देवांश वर्मा, सिद्धांत सोनी,सिलाई एवं ब्यूटीशियन की ट्रेनर शालिनी सैनी एवं विधि सैनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…