कोविड-19 टीकाकरण से समय पूर्व जन्म या नवजात का आकार छोटा होने की आशंका नहीं बढ़ती :आंकड़े…

कोविड-19 टीकाकरण से समय पूर्व जन्म या नवजात का आकार छोटा होने की आशंका नहीं बढ़ती :आंकड़े…

अटलांटा (अमेरिका), 05 जनवरी। अमेरिकी सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 रोधी टीकाकरण पर मंगलवार को प्रकाशित आंकड़ों में बताया गया है कि टीकाकरण के कारण, समय से पहले जन्म या नवजात का आकार सामान्य से छोटा होने की आशंका नहीं बढ़ती है।

यह आंकड़े पिछले अध्ययनों को ही दोहराते हैं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की यह रिपोर्ट 46,000 गर्भवती महिलाओं पर है। इसमें 10,000 महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने गर्भावस्था के दौरान टीके की कम से कम एक खुराक ली है।

इन आंकड़ों के अनुसार, समय से पहले जन्म दर 100 में सात है, जो कि दोनों समूह में तुलनीय है। वहीं बच्चों का आकार सामान्य से कम होने के संदर्भ में यह दर 100 में आठ बच्चे है। दिसंबर 2020 से अंतिम जुलाई तक के आंकड़े इस ओर इशारा करते हैं कि गर्भावस्था के शुरुआती समय में टीका लेने वाली महिलाओं के लिए जोखिम में वृद्धि नहीं होती।

हालांकि, अध्ययन के लेखकों ने यह पाया कि ज्यादातर महिलाओं ने गर्भावस्था के करीब तीन या छह महीने बाद टीके की खुराक ली है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…