हाथ और साइकिल ने हाथी पर चढ़कर अमेठी के सपनों का किया तिरस्कार: स्मृति ईरानी…
अमेठी, 03 जनवरी। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आज एक दिवसीय दौरे पर थीं। वो यहां बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में शामिल हुई। साथ ही जगदीशपुर के मुबारकपुर में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पखवारे भर पूर्व जगदीशपुर के रामलीला मैदान में रिश्तों की दुहाई देने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला।
स्मृति ईरानी ने कहा कि आज पूछना चाहती हूं उनसे जो दंभ भरते हैं रिश्तों का, जो दुहाई देते हैं महिला होने की। पचास साल आपका एकक्षत्र राज रहा इस जनपद में ढाई लाख बहने ऐसी थीं जिनके पास कभी डॉक्टर के पास इलाज कराने का पैसा नहीं था। आप एक जनपद को अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा नहीं दे पाएं और आज उत्तर प्रदेश को झूठे वादे देने का आप पाप कर रहे हैं। अमेठी को अंधकार में रखने का अपराध उस एक परिवार ने अकेले नहीं किया, हाथ में साइकिल को थामा और हाथ, साइकिल हाथी पर चढ़कर अमेठी के सपनों का तिरस्कार किया। स्मृति ने कहा जन विश्वास यात्रा में उमड़े इस जन सैलाब ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि 2022 चुनाव में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकना है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा- जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेन्टली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते। हम लोगों में कोई छुपाव भी नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है। जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…