नागिन’ 6 का टीजर हुआ रिलीज, “महामारी के बाद बदल चुकी है नागिन…

नागिन’ 6 का टीजर हुआ रिलीज, “महामारी के बाद बदल चुकी है नागिन…

मुंबई, 03 जनवरी। टेलीविजन का सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ चर्चित सीरियलों में से एक है। इस शो के हर सीजन को फैंस द्वारा काफी प्यार मिलता है। फैंस इस सीरियल के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जल्द ही ‘नागिन’ का सीजन 6 आने वाला है। मेकर्स ने शो का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया पैट ‘नागिन 6’ का टीजर शेयर किया है। इस टीजर में नागिन दुनिया में फैली महामारी का सामना करती नजर आ रही है। टीजर को शेयर करते हुए कलर्स चैनल ने कैप्शन में लिखा है, “इस बदलती दुनिया के रंग देख, लौट रही है वो जिसका सबको है इंतजार। नागिन 6 जल्द ही कलर्स पर।” रिलीज हुए ‘नागिन 6’ के टीजर की बात करे, तो सामने आए 22 सेकेंड के टीजर में दिखाया गया है कि, 2019 तक दुनिया में सबकुछ सामान्य था, लेकिन 2020 में एक महामारी ने दुनिया को जकड़ लिया। दुनिया बदल रही है और नागिन भी बदल चुकी है। शो के टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहें हैं। टीजर देखकर फैन्स काफी बेसब्री से ‘नागिन 6’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ‘नागिन 6’ की कहानी इसके पिछले सीजन्स से बिल्कुल अलग होने वाली है।  बता दें कि, ‘बिग बॉस’ के मंच से शो की निर्माता एकता कपूर ने बताया था कि, ‘नागिन 6’ का प्रसारण 30 जनवरी से किया जाएगा। शो के स्टारकास्ट के बारे में उन्होंने कहा था कि, सलमान खान दोनों मुख्य अभिनेत्रियों को जानते हैं। उनमें से एक का नाम एम से शुरू होता है। आपको बता दें कि, एकता कपूर ने ‘नागिन 6’ के लिए महक चहल को चुना है। खबर तो यह भी है कि, एकता कपूर ने सीरियल ‘मेहंदी है रचने वाली’ स्टार शिवांगी खेडकर को भी ‘नागिन 6’ के मेकर्स ने अप्रोच किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…