योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन की बहू ने महिला थाने में दी तहरीर…
दिशा टंडन: मंत्री जी से मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा 👆 महिला थाने में तहरीर देते हुए बहू दिशा टंडन 👆
आशुतोष टंडन: आरोप बेबुनियाद, मामला न्यायालय में है 👆
मंत्री सहित पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप: प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा…
मंत्री ने कहा आरोप बेबुनियाद, मामला न्यायालय में…
लखनऊ। योगी सरकार में वरिष्ठ मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल स्व. लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन “गोपाल जी” एक बार फिर विवाद में घिरे हैं। इस बार उनके भतीजे की पत्नी ने मंत्री जी व परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। इससे पूर्व लखनऊ से भाजपा के ही एक पार्षद भी उन पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। मंत्री जी के भतीजे अमित टंडन की बहू दिशा ने परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दिशा ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेजने के साथ ही कल शाम हजरतगंज स्थित महिला थाने में जाकर तहरीर भी दी। तहरीर में ससुर, अमित टंडन के बड़े भाई प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन समेत पूरे परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
महिला थाने की इंस्पेक्टर दुर्गावती के मुताबिक दिशा वर्ष 2020 से पति आयुष से अलग रह रही हैं और दोनों के बीच तलाक का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। चौक के सोंधी टोला निवासी अमित टंडन के बेटे आयुष की पत्नी दिशा का शिकायती पत्र एवं उनका आरोपों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। उनका आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद ही उन्हे घर से निकाल दिया गया। धमकी दी गई कि 50 लाख रुपये व फॉर्च्यूनर गाड़ी नहीं दी तो ससुराल में रह नहीं पाओगी।
ससुराल वाले मारते और गालियां देते हैं . . . . .
दिशा टंडन ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि उनकी शादी 11 दिसंबर 2019 को मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के पौत्र आयुष टंडन के साथ हुई। लालजी टंडन की मौत के बाद आशुतोष टंडन, उनकी पत्नी मधु टंडन, छोटे भाई सुबोध टंडन, उनकी पत्नी वंदना टंडन, आयुष के पिता अमित टंडन, और आयुष की माता नमिता टंडन, आयुष की बड़ी बहनें तीरू खन्ना व सलोनी सहगल, छोटे भाई वंश टंडन मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। वे गंदी गालियां भी देते थे और मारते भी थे, आयुष के ताऊ कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन आयुष को अपनी पत्नी को मारने के लिए उत्साहित करते थे।
दिशा का आरोप-मेरा हाथ भी तोड़ दिया. . . . ?
दिशा ने बताया कि लालजी टंडन की मौत के दो महीने बाद मुझे घर से निकाल दिया गया। 28 सितंबर 2020 को मुझे मायके जाने के लिए कहा गया। उसके कुछ दिन पहले पूरे परिवार ने मुझे मारा-पीटा, मेरा हाथ भी तोड़ दिया। इसके बाद मैं जब 8 अक्टूबर 2020 को अपने ससुराल 64 सोंधी टोला, चौक, लखनऊ पहुंची तो मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया। मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया है, आशुतोष टंडन ने अपने मामा चंद्र मोहन मेहरोत्रा से गोली मारने की धमकी भी दिलायी, जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास है।
शिकायत करने पर भी नहीं हुई कार्रवाई. . . . .
दिशा टंडन का आरोप है कि उन्होने मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा, उन्होंने महिला थाना, लखनऊ और चौक कोतवाली भी गईं, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। उन्होने बताया, मैं अपने मायके में रह रही थी. मेरी शादी की पहली वर्षगांठ पर इन्होने पारिवारिक न्यायालय से विवाह को शून्य कराने की नोटिस जारी करवाई। मैं बस इतना चाहती हूं कि मुझे बहू का सम्मान मिले।
पीड़ित दिशा टंडन का आरोप है कि आशुतोष टंडन के मंत्री पद पर होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने आरोपों को झूठा व बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि दिशा मेरे भतीजे आयुष की पत्नी है, दोनों का केस 15 महीनों से पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है। पूरा मामला मेरे भाई के परिवार व भतीजे से जुड़ा हुआ है। चुनाव से ठीक पहले मुझे टारगेट करके मुद्दे को उछाला जा रहा है, जबकि पारिवारिक न्यायालय से फैसला आना अभी बांकी है। दहेज उत्पीड़न का आरोप बेबुनियाद है। (3 जनवरी 2022)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,