मध्य पश्चिमी अमेरिका में बर्फबारी के साथ सर्दी ने दी दस्तक

मध्य पश्चिमी अमेरिका में बर्फबारी के साथ सर्दी ने दी दस्त

शिकागो (अमेरिका), 02 जनवरी । मध्य पश्चिमी अमेरिका में नव वर्ष के पहले दिन बर्फबारी के साथ सर्दी की शुरुआत हो गई है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि शनिवार को बर्फबारी आरंभ हुई और रविवार सुबह तक छह इंच बर्फ गिरने की संभावना है।

मिशिगन में मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि शनिवार रात को भारी बर्फबारी हुई और पश्चिमी मिशिगन के ‘इंटरस्टेट 94’ में छह इंच और राज्य के दक्षिणपूर्वी हिस्से में तीन से पांच इंच तक बर्फ गिरने का पूर्वानुमान है।

शिकागो और आसपास के उपनगरों में दक्षिण-पश्चिम से आने वाली सर्द हवाएं और मिशिगन झील से आने वाली उत्तरपूर्वी हवा चल रही है।

मौसम वैज्ञानिक ब्रेट बोरचर्ड ने ‘शिकागो ट्रिब्यून’ से कहा, ‘‘अंतत: सर्दी आ गई है।’’

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को सचेत किया है कि बारिश और बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन पैदा हो सकती है और दृश्यता का स्तर कम हो सकता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट