दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 3,833 नए मामले दर्ज…

दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 3,833 नए मामले दर्ज…

सोल, 02 जनवरी | दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,833 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,39,083 तक पहुंच गई है।

इस सप्ताह कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों की वजह से शनिवार को हुए संक्रमित 4,415 मामलों की तुलना में रविवार को 3833 नए मामले सामने आने हैं। अभी हाल ही में कोरोना वायरस का प्रसार सोल महानगरीय क्षेत्र में छोटे क्लस्टर संक्रमणों के कारण हुआ था।

नए मामलों में से 1,127 लोग सोल के निवासी हैं। ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में नए संक्रमित लोगों की संख्या क्रमश: 1,244 और 231 रही है।

नए मामलों में 150 विदेशों से आए लोग संक्रमित पाए गए है, इसके साथ ही इनकी संख्या बढ़कर 17,595 हो गयी है।

कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से अब तक 1207 लोग संक्रमित पाए गए है जिनमें से 602 विदेशों से आए लोग है और 605 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों की संख्या पिछले दिन से 93 अधिक है।

देश में गंभीर मरीजों की संख्या शनिवार की तुलना में 25 से कम होकर 1,024 रह गई है और इस महामारी से 69 और मरीजों की मौत होने से कुल संख्या बढ़कर 5,694 तक पहुंच गई है। दक्षिण कोरियो में कोरोन मृत्यु दर 0.89 फीसदी है।

दक्षिण कोरिया में अब तक लगभग 4,42,82,723 पात्र आबादी को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है जो कि कुल आबादी का 86.2 प्रतिशत है जबकि दोनों डोज प्राप्त करने वालों की संख्या 4,26,01,615 है जो कि आबादी का 83 प्रतिशत है और लगभग 1,84,76,748 आबादी को बूस्टर डोज लगायी जा चुकी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट