मारुति की बिक्री दिसंबर में चार प्रतिशत घटकर 1,53,149 इकाई पर आई…
नई दिल्ली, 01 जनवरी। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री दिसंबर, 2021 में चार प्रतिशत घटकर 1,53,149 वाहन रह गई। कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी। दिसंबर, 2020 में कंपनी ने 1,60,226 वाहन बेचे थे। दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 1,30,869 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,50,288 इकाई रही थी।
कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का माह के दौरान वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव रहा। इस कमी से हालांकि घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ।
समीक्षाधीन महीने में कंपनी की मिनी कारों…आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 16,320 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 24,927 इकाई थी।
इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी के स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर मॉडलों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 69,345 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 77,641 इकाई रही थी।
मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 1,204 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 1,270 इकाई रही थी।
यूटिलिटी वाहनों….विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री हालांकि पांच प्रतिशत बढ़कर 26,982 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 25,701 इकाई रही थी।
समीक्षाधीन महीने में कंपनी ने 22,280 वाहनों का निर्यात किया। एक साल पहले समान महीने में कंपनी का निर्यात का आंकड़ा 9,938 इकाई रहा था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…