कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सामने आए सोनू सूद, बोले- मैं हमेशा एक फोन कॉल दूर हूं…

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सामने आए सोनू सूद, बोले- मैं हमेशा एक फोन कॉल दूर हूं…

मुंबई, 01 जनवरी। पूरी दुनिया के साथ ही भारत में भी एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है। भारत के हर प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके बाद कहा जा रहा है कि पिछले साल के बाद अब इस साल कोरोना की तीसरी लहर आ रही है। तीसरी लहर की आहट से लोगों में डर देखा जा रहा है। इसके बाद बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद ने लोगों से सुरक्षित रहने की सलाह दी है।  कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर में सोनू सूद ने प्रभावित लोगों की दिल खोलकर मदद की थी। इसके बाद सोनू सूद पूरी दुनिया में मशहूर हो गए थे। अब तीसरी लहर की आहट से पहले सोनू ने अपना एक मेसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोनू ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा, ‘कोरोना केसेस कितने भी क्यों ना बढ़ जाएं ईश्वर ना करे कभी मेरी जरूरत पड़े, लेकिन अगर कभी पड़ी, तो याद रखना मेरा फोन नंबर अभी वही है।’ इस मेसेज के कैप्शन में सोनू ने लिखा, ‘हमेशा केवल एक फोन कॉल दूर। सुरक्षित रहें।’ बता दें कि सोनू सूद तब चर्चा में आ गए थे जब कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान भारत के अलग-अलग हिस्से के प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए वह सामने आए थे। तब सोनू ने इन मजदूरों के खाने-पीने और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का इंतजाम किया था। इसके बाद दूसरी लहर के दौरान भी सोनू सूद ने ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर और बेड की कमी से जूझते कोरोना मरीजों की काफी मदद की थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…