इंजीनियर को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में…

इंजीनियर को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में..

ससुर व साला गिरफ्तार

नोएडा/उत्तर प्रदेश। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने आईटी कंपनी के इंजीनियर को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में ससुर तथा साले को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सेक्टर-54 निवासी मोहित ठाकुर ने दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह किया था। युवक और युवती सेक्टर- 62 स्थित एक आईटी कंपनी में काम करते थे। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ माह बाद युवती के परिजन उसे अपने घर विदा कराकर ले गए। जब भी मोहित अपनी पत्नी को उसके मायके से लाने की बात करता था, तो उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे जान से मारने की धमकी देते थे। इससे परेशान होकर मोहित ने 25 दिसंबर की रात को सेक्टर-54 के ग्रीन बेल्ट में एक पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या करने से पहले मोहित ने एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उसने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया था कि वे उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सलीम उर्फ सलीमुउद्दीन और दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है। सलीम मृतक का ससुर तथा दिलशाद उसका साला लगता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट