राजीव अदातिया का चौंकाने वाला दावा- ‘बिग बॉस’ के घर में मैंने दो बार देखा छोटी बच्ची का भूत…
मुंबई, 31 दिसंबर। ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा रह चुके राजीव अदातिया घर से बाहर आने के बाद लाइमलाइट में बने हुए हैं। घर से निकलते ही वो सीधे शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचे और डिनर पार्टी की। वो बिग बॉस के सदस्यों को लेकर भी बयानबाजी करते रहते हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में ऐसी चीज का खुलासा किया है, जिस जानकर आप चौंक जाएंगे। राजीव ने बताया कि उन्हें घर के अंदर पैरानॉर्मल चीजें महसूस हुई थीं। उनके साथ उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट ने भी एक छोटी-सी लड़की को अपने पास से गुजरते देखा था और वो इतना डर गए थे कि अंदर सोने ही नहीं गए। राजीव ने ये भी बताया कि उन्होंने दो बार भूत देखा और वो झूठ नहीं बोल रहे हैं।
राजीव अदातिया ने हाल ही में हमारे सहयोगी ईटाइम्स टीवी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, ‘मैंने बिग ब़स 15 के घर के अंदर दो बार भूत देखे हैं। मैं इसे देखकर डर गया था। मैंने घर के अंदर सोने से इनकार कर दिया था। उमर, प्रतीक, निशांत और मैं अंदर थे और अचानक मैं और निशांत खड़े हो गए, क्योंकि हमने घर के अंदर एक छोटी-सी लड़की को देखा। हम डर गए और सोचने लगे कि ये छोटा बच्चा कहां से आया है? वो हमारे पास से निकल गई। मैं आपको बता रहा हूं कि ये मजाक नहीं है। घर के अंदर भूत है। मैंने इसे दो बार देखा है और लाइव फीड पर भी आया है। हम चारों के रोंगटे खड़े हो गए थे। इस घटना के बाद हम डर गए थे। मैंने वास्तव में देखा कि एक छोटी लड़की हमारे पास से गुजर रही है।’
कुछ हफ्ते पहले ही शो से एलिमिनेट हुए राजीव बिग बॉस का घर और घरवालों को बहुत मिस कर रहे हैं। उन्होंने ‘BB 15’ के कंटेस्टेंट रह चुके सिंबा नागपाल से मिलने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं घर को बहुत याद कर रहा हूं और मैं जाहिर नहीं कर सकता कि मैं इसे कितना याद कर रहा हूं। मैं कल रात सिंबा नागपाल से मिला और ये वाकई में अच्छी मुलाकात थी। उनसे इतने लंबे समय बाद और शो से बाहर मिला। हमने बिग बॉस के घर के अंदर एक साथ इतना समय बिताया और उनके साथ मिलकर बहुत मजा आया।’
एक्स मॉडल राजीव अपनी राखी बहन शमिता शेट्टी और दोस्त उमर रियाज के विनर बनने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बिग बॉस 15 देख रहा हूं। मुझे खुशी है कि राखी सावंत अपने एलिमेंट में वापस आ रही है और देवोलीना भट्टाचार्जी से थोड़ी दूर हो रही है। मुझे अपनी बहन शमिता और दोस्त उमर की गेम पसंद है। मैं उन दोनों को सपोर्ट कर रहा हूं, चूंकि शो अब फाइनल के करीब आ रहा है, इसलिए उम्मीद है कि एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देकर अपनी जगह बनाएंगे।’
बता दें कि घर में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल और अभिजीत बिचुकले फाइनल की रेस में आगे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…