अमेरिका : डीसी गार्ड के इस्तेमाल को लेकर और अधिकार मिल रहे रक्षा मंत्री को…

अमेरिका : डीसी गार्ड के इस्तेमाल को लेकर और अधिकार मिल रहे रक्षा मंत्री को…

वाशिंगटन, 31 दिसंबर। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बृहस्पतिवार को बताया कोलंबिया जिले में नेशनल गार्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी प्रक्रिया को सुचारू किया जा रहा है जिसमें रक्षा मंत्री को अधिक अधिकार प्राप्त होंगे। यह फैसला अमेरिकी कैपिटॉल (संसद परिसर) में इस साल छह जनवरी को हुए दंगे के बाद हुए अध्ययन के आधार पर किया जा रहा है।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक लिखित बयान में बताया कि इस बदलाव में रक्षा मंत्री को अधिकार दिया गया है कि वह जरूरत के अनुसार, डीसी नेशनल गार्ड के इस्तेमाल के अनुरोध पर फैसला ले सकें या ऐसी स्थिति में 48 घंटे के भीतर नियुक्ति को मंजूरी दे।

इससे पहले इस तरह की अनुमति देने का अधिकार सेना के शीर्ष असैन्य अधिकारी सेना सचिव को था। बयान के मुताबिक यह बदलाव प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए आपात स्थिति में किए गए अनुरोध पर बेहतर कार्रवाई के वास्ते पेंटागन को तैयार रखना है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थकों ने संसद भवन परिसर के सामने प्रदर्शन किया था और उस दौरान दंगे की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पेंटागन को गार्ड की सहायता के लिए अनुरोध मिलने के बावजूद कथित धीमी प्रतिक्रिया के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…