आईईडी विस्फोट में एक कोबरा कमांडो घायल…
नई दिल्ली, 31 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा इकाई का एक कमांडो नक्सलियों द्वारा किए गए एक विस्फोट में घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि आईईडी विस्फोट के बाद जिले के पलोदी-किस्ताराम क्षेत्र में दोपहर करीब एक बजे गश्त पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई।
उन्होंने बताया कि ‘कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) की 208वीं बटालियन का एक जवान नक्सल रोधी अभियान में घायल हो गया है और उसे वहां से निकाला जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर दक्षिण बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में कोबरा और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कई इकाइयां, इलाके में और आसपास के जिलों में माओवादी रोधी अभियान चलाने के लिए तैनात की गई हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…