84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कैडेट का हुआ…

84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कैडेट का हुआ…

भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन…

रुड़की/उत्तराखंड:- 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की के एक्स कैडेट एसयूओ प्रदीप सिंह का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग पायलट के पद पर चयन हुआ है । वाहिनी के प्रधान सहायक श्री गोपाल शर्मा द्वारा बताया गया की एसयूओ प्रदीप सिंह ने वर्ष 2017 में केएलडीएवी पीजी कॉलेज, रुड़की में एनसीसी ज्वाइन की थी, उनके द्वारा वर्ष 2018 में ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप, नई दिल्ली में प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह द्वारा एसयूओ प्रदीप सिंह के पिताजी सेवानिवृत्त सूबेदार महिपाल सिंह जी से दूरभाष पर वार्ता कर शुभकामनाएं दी व प्रदीप के वायु सेना में चयन का पूरा श्रेय उन्हें व प्रदीप की माताजी श्रीमती बिमला देवी की परवरिश को दिया । वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कंडारी, सेना मेडल ने कहा कि प्रदीप सिंह का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग पायलट के पद पर चयन होना वाहिनी के लिए गौरवशाली क्षण है । वाहिनी के कार्यालय अध्यक्ष ट्रेनिंग श्री रवि कपूर द्वारा बताया गया कि प्रदीप की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर 1, रुड़की में हुई है । पिता के मार्गदर्शन में चलते हुए उन्होंने आर्मी में अधिकारी के पद पर चयनित होना अपना लक्ष्य बना लिया । प्रदीप द्वारा वाहिनी के कैडेट के तौर पर इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में भी एक शिविर में प्रतिभाग किया गया जिसने उनके जीवन में एक प्रेरणा स्रोत का कार्य किया । एसयूओ प्रदीप सिंह के पिताजी सूबेदार महिपाल सिंह 12 गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत्त है व उनकी माताजी श्रीमती बिमला देवी ग्रहणी है ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…