कोविड-19 की वजह से ‘पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल’ रद्द…
लॉस एंजिलिस, 30 दिसंबर। अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ‘पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल-2022’ रद्द कर दिया गया।
बुधवार को पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म सोसाइटी ने इस घोषणा से संबंधित बयान जारी किया। बयान में कहा गया, ‘‘ कोविड-19 के मामलों में मौजूदा वृद्धि को देखते हुए पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल सोसाइटी अगले साल 7-17 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव को रद्द करने की घोषणा करती है।’’
वैराइटी’ की खबर के अनुसार, सोसाइटी ने इससे पहले सितारों से सजे पुरस्कार समारोह को भी रद्द कर दिया था। इस संस्था ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए फिल्म महोत्सव को रद्द करना ‘सबसे जिम्मेदारी वाला’ फैसला है क्योंकि वे फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और कर्मचारियों की सुरक्षा चाहते हैं। अमेरिका में ओमीक्रोन स्वरूप की वजह से कोविड-19 के दैनिक मामले औसतन 2,65,000 से ज्यादा सामने आ रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…