हफ्तेभर में लाखों की दो लूट से थर्राया इलाका, जानिए क्या है मामला…
मोदीनगर/उत्तर प्रदेश। भोजपुर पुलिस को बदमाश इन दिनों खुली चुनौती दे रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर ही बदमाशों ने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया है। तमंचे के बल पर लाखों का सामान लूटकर बदमाश अपने साथ ले गए। लेकिन, एक भी मामले में पुलिस अभी तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। क्षेत्र में चर्चा है कि नया गिरोह भोजपुर क्षेत्र में सक्रिय है। जो पुलिस से एक कदम आगे चल रहा है। बदमाश घटना को अंजाम दे रहे है और पुलिस तमाशबीन बनी हैं। इस तरह बढ़ रही घटनाओं से क्षेत्रवासी भी दहशत में हैं। खास बात है कि विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस सर्तकता बढ़ाने का दावा कर रही है। लेकिन, हफ्तेभर में हुई दो लूटों ने पुलिस की सर्तकता की भी पोल खोल दी हैं। पुलिस इधर अपना उल्लू सीधा करने में लगी है वही बदमाश उधर घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। मामले में भोजपुर थाना प्रभारी मुन्नेश कुमार का कहना है कि दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। कुछ साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
घटनाएं
– 24 दिसंबर की रात भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव तलहैटा में बदमाशों ने चौकीदार सोमेश्वर को बंधक बनाकर गन्ना तौल केंद्र से कांटा लूट लिया। विरोध करने पर सोमेश्वर को जान से मारने की धमकी भी दी। लूटे गए कांटे की कीमत तीन लाख से अधिक थी। मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।
– 25 दिसंबर की रात भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर में गैंस एजेंसी के पास बदमाशों ने तमंचे के बल पर चालक अर्जुन से गन्ने से भरा ट्रैक्टर व ट्रोला लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने अर्जुन को पीटा और हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया। किसी तरह वे बंधनमुक्त होकर थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मामले में 27 सितंबर को मुकदमा दर्ज हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…