सहावर में राजकीय कॉलेज की मंजूरी प्रदेश सरकार ने दी…
उत्तर प्रदेश कासगंज के सहावर-कस्बा सहावर में कोई भी राजकीय कॉलेज ना होने से छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कस्बे के लोगों की मांग थी कि सहावर में एक राजकीय कॉलेज बनाया जाए नगर पंचायत चेयरमैन जाहिदा सुल्तान के अथक प्रयास से सहावर नगर के बोंदर रोड नील की कोठी पर एक राजकीय कॉलेज स्थापित करने हेतु शासन को प्रस्ताव दिया गया था जो जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया था। चेयरमैन प्रतिनिधि मुईर अहमद खान ने बताया कि कस्बा सहावर के लिए एक राजकीय कालेज हेतु जो प्रस्ताव भेजा गया था उक्त कालेज के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुमति दे दी है कस्बा सहावर वासियों की एक खुशी की बात होगी जो कस्बे व आसपास की बहन बेटियां अपनी शिक्षा आसानी से शहर के अंदर ग्रहण कर सकती हैं।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…