ज्वेरेव, सितसिपास और सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले आस्ट्रेलिया पहुंचे..
सिडनी, 29 दिसंबर । दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव और चौथे नंबर के खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास 2022 के पहले ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले बुधवार को आस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंच गए।
इन दोनों खिलाड़ियों ने 2021 आस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
एरिना सबालेंक और पाउला बेडोसा भी बुधवार को एडीलेड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची।
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सबालेंका ने 2021 सत्र में विंबलडन और अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और आस्ट्रेलिया ओपन के चौथे दौर में पहुंची थी।
बेडोसा ने इंडियन वेल्स ओपन का खिताब जीतकर पिछले सत्र में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाई थी। आस्ट्रेलियाई ओपन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूसरे दौर में जगह बनाना है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट