रजनीकांत ने फिल्म ’83’ की तारीफ की…
मुंबई, 29 दिसंबर दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने फिल्म ’83’ की तारीफ की है। कबीर खान के निर्देशन में बनीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ’83’ हाल ही में रिलीज हुई है।रजनीकांत ने ’83’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रणवीर सिंह और ’83’ की जमकर तारीफ की है। रजनीकांत ने लिखा, “83, वाह क्या शानदार मूवी है। फिल्ममेकर कबीर खान, कपिल देव, रणवीर सिंह और कलाकारों समेत क्रू मेंबर्स को बहुत-बहुत बधाई।” गौरतलब है कि फिल्म ’83’ वर्ष 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है। कपिल देव ने देश को पहली बार वर्ल्ड कप का तोहफा दिया था। रणवीर सिंह फिल्म में कपिल के किरदार में हैं। फिल्म में दीपिका ने कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका निभाई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट