बेखौफ बदमाशों ने सिपाही से लूटी राइफल…
पुलिसकर्मी को तमंचे की बट से मारकर किया लहूलुहान…
बिजनौर (उप्र), 29 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ कस्बे में भूतपुरी थाने में तैनात सिपाही और एक होमगार्ड से मोटरसायकिल सवार दो बदमाशों ने मारपीट की और सिपाही की राइफल छीनकर फरार हो गये।
सहायक पुलिस निरीक्षक डॉ प्रवीण रंजन ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बिजनौर के अफजलगढ़ के भूतपुरी में मंगलवार रात लगभग 12 बजे सिपाही ललित कुमार और होमगार्ड भीम सिंह रास्ते में खड़े एक ट्रक के चालक से पूछताछ कर रहे थे,तभी मोटरसायकिल सवार दो युवक वहां आए और ट्रक वाले से सड़क के बीच में ट्रक खड़ा करने को लेकर बहस करने लगे।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिसकर्मी ने युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सिपाही ललित और होमगार्ड भीमसिंह पर हमला कर दिया और सिपाही ललित की राइफल छीनकर फरार हो गये।
सिपाही ललित ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…