सभी एशेज खिलाड़ियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव…
मेलबर्न, 28 दिसंबर। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जांच कराई गई थी।
मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ियों की जांच कराई गई।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘कल के खेल के बाद आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीमों के सभी खिलाड़ियों का पीसीआर कोरोना टेस्ट हुआ। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘खिलाड़ियों के परिजनों का भी टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल पीसीआर टेस्ट के बाद संक्रमित पाये गए इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य और उनके परिजन पृथकवास में हैं।’’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…