आखिर नशा करके माहौल क्यों खराब करूं…

आखिर नशा करके माहौल क्यों खराब करूं…

देश के हर नौजवान को नशे की गुलामी से मुक्त कराना मेरा संकल्प..ज्योति बाबा…

मां को वचन ! अब कोई भी नशा नहीं करूंगा.?

फतेहपुर l एक मिडिल एज महिला कल्पना सिंह ने कहा कि स्कूल से घर आने पर बच्चे ने खाना नहीं खाया और पूछने पर वह उदास मन से बोला कि कॉलेज में ज्योति बाबा आए थे उन्होंने बताया कि अच्छी मां किसी प्रकार का नशा नहीं करती है लेकिन मेरी मां तो पान मसाला तंबाकू खाती है इसलिए मेरी अच्छी मां जब तक तुम पान मसाला नहीं छोड़ोगी तब तक मैं खाना नहीं खाऊंगा बच्चे की बात सुनकर मां ने कहा कि मुझे पता ही नहीं चला कि मेरा बेटा कब बड़ा हो गया है और मुझे लगा कि जो काम बड़ों को करना चाहिए वह काम बच्चे करके दिखा रहे हैं बच्चों की इस आदत का बेहतर राष्ट्रहित में हम सभी को सम्मान करना चाहिए उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में फतेहपुर को स्मोक फ्री सिटी नशा मुक्त जिला बनाने के संकल्प के अंतर्गत आयोजित नशा मुक्त भारत साइकिल मार्च के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने कहा कि फतेहपुर जनपद को स्मोक फ्री सिटी बनाने हेतु विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम रंग दिखने लगे हैं अब छात्र ही अपने घरों में नशा मुक्त गुरु की भूमिका में उठ खड़े हुए हैं क्योंकि भारत के बचपन को नशा प्रदूषण कुपोषण व यौन हिंसा से मुक्त वातावरण देने हेतु नशा मुक्त समाज,नशा मुक्त परिवार बनाना ही होगा वरना यह नशे के रोगी भारत का इतिहास विकृत करने के साथ भूगोल भी बदल देंगे l आंदोलन की प्रदेश संयोजिका अंजू सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य फतेहपुर जनपद की आधी आबादी को नशे के रोग से जागरूक कर परिवारों को खुशहाल बनाना है और ज्योति बाबा की नशा मुक्त परिवार आंदोलन से जोड़ते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम उठाना है इससे पूर्व राजाराम इंटर कॉलेज के प्रबंधक जय जय महाराज ने ज्योति बाबा को पुष्पगुच्छ देते हुए पगड़ी पहनाई और शीघ्र ही स्मोक फ्री सिटी के तहत खागा विधानसभा के समस्त स्कूल-कॉलेज के प्रबंधक/ प्राचार्य एक स्वास्थ्य महोत्सव कराने का संकल्प भी दोहराया l जागरूकता रैली का संचालन जनपद प्रभारी अंशु सिंह सेंगर व धन्यवाद प्रबंधक अवधेश यादव ओपी यादव इंटर कॉलेज ने दिया अन्य प्रमुख सहयोगी आंदोलन के संरक्षक कुंवर बहादुर सिंह,गौरव सैनी राजीव श्रीवास्तव अनिल कुमार विशाल श्रीवास्तव प्रीति सिंह हरदीप सिंह सहगल इत्यादि थे l

मंजू सिंह
प्रदेश संयोजिका
नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…