रचिता अरोड़ा ने डिकपल्ड के लिए तैयार किया संगीत..
मुंबई, 27 दिसंबर । गायिका और संगीतकार रचिता अरोड़ा ने हाल ही में आर. माधवन और सुरवीन चावला की वेब सीरीज डिकपल्ड के लिए संगीत तैयार किया है। गीत के लिए थीम और बैकग्राउंड तैयार करने में उन्हें लगभग छह महीने का समय लगा है।
रचिता इससे पहले चर्चित सीरीज सेक्रेड गेम्स के लिए भी गाने को कंपोज कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म शुभ मंगल सावधान का बैकग्राउंड भी कंपोज किया हुआ है।
रचिता ने 2017 में नव-नोयर थ्रिलर गुड़गांव से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और उसके बाद उन्होंने फिल्म न्यूटन में चल तू अपना काम कर गाने के लिए संगीत तैयार किया।
यह पूछे जाने पर कि, जब संगीत रचना की बात आती है तो उन्हें कौन सी शैली सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण लगती है?
उन्होंने कहा, कॉमेडी के लिए गाने को थीम देना एक जोखिम भरा काम है।
रचिता ने डिस्कवरी चैनल की डॉक्यूमेंट्री फिल्म मुंबई पानी माफिया के लिए भी गाने को कंपोज किया और उसे बैकग्राउंड दिया। उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कई नाटकों के लिए भी रचना की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट