हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र/छात्राओं को टेबलेट और 21 हजार का चेक प्रदान कर किया गया सम्मानित…
सफलता का कोई शार्टकट नहीं,मेहनत ही सफलता की कुंजी -जिलाधिकारी…
उत्तर प्रदेश कासगंजः के 27 दिसम्बर 2021 सू0वि0। शासन के निर्देशों के क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह आज कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें 2020 के हाईस्कूल दस एव इण्टरमीडिएट के ग्यारह कुल 21 मेधावी छात्र-छात्राओ को टैबलेट तथा 21000 रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे उन्होने अपने कर कमलों से छात्रगणों को टेबलेट व 21 हजार का चेक देकर सम्मानित करते हुये समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी और कहा इन सभी छात्र-छात्राओं ने अपने मेहनत से अपना, अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसके लिए ये बधाई के पात्र है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शार्टकट नहीं होता है। केवल मेहनत करके ही सफलता हासिल की जा सकती है। जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि पूरे प्रदेश में आज के दिन मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर हाईस्कूल की मेधावी छात्र/छात्राओं में विष्णु गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, वेदांत मिश्रा, रितेश कुमार, सोनू राजपूत, श्रेया तिवारी, मनीष कुमार, देवांश दीक्षित, विनय कुमार एवं पूनम यादव को को टेबलेट तथा 21000 रूपये का चेक देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र/छात्राओं में खुशबू साहू, प्रियंका राजपूत, अवनी वर्मा, विदुशी द्विवेदी, विकास कुमार, सोनू वर्मा, पल्लवी, उज्जवल गोला, नव्या यादव, पीयूष कुमार, वन्शिका सोलंकी को टेबलेट तथा 21000 रूपये का चेक देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव,भाजपा के महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, संबंधित विद्यालयों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…