फ्रांस में कोराेना के एक दिन में रिकॉर्ड 1,04,611 नए मामले..
पेरिस, 26 दिसंबर| फ्रांस में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 104,611 नये मामले दर्ज किये गये हैं। जो महामारी के शुरूआत से अब तक का एक दिन में संक्रमण का सबसे अधिक आंकड़ा है। इससे पहले देश में दैनिक संक्रमण के मामले शुक्रवार को 94,100 के पार दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा कि फ्रांस में साल के अंत तक कोरोना महामारी के नये स्वरूप ओमिक्रॉन का दबदबा देखने को मिल सकता है, हालांकि अभी तक प्रतिबंधों में कड़ाई करने की कोई योजना नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट