काबुल में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 200 सैनिक तैनात…
काबुल, 26 दिसंबर । अफगानिस्तान की राजधानी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए काबुल में अतिरिक्त 200 नव-प्रशिक्षित सैनिकों को तैनात किया गया है। ये जानकारी तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान के हवाले से कहा कि हाल ही में सैन्य प्रशिक्षण से स्नातक करने वाले सैनिकों को सेना के 313 मरकजी कोर में तैनात किया गया है।
इसमें कहा गया कि अफगानिस्तान के पास जल्द ही एक अनुशासित और मजबूत सेना होगी।
तालिबान ने अगस्त में अफगानिस्तान पर कब्जा किया था और अगले महीने के बाद ही एक कार्यवाहक सरकार का गठन होने से पूर्व अशरफ गनी प्रशासन के तहत 350,000-मजबूत सुरक्षा और रक्षा बलों को भंग कर दिया गया था।
तालिबान प्रशासन ने नए सुरक्षा बलों की स्थापना के लिए पूर्व सरकार के पेशेवर कर्मियों को नियुक्त करने का वादा किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट