युवती को अगवा कर दुष्कर्म, पिटाई और नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप, मां ने दी तहरीर..
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र की एक युवती को अगवा कर दुष्कर्म किए जाने, पिटाई और नशीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है। 24 घंटे बाद मिली अचेतावस्था में नहर के किनारे मिली युवती का तीसरे दिन इलाज कराने के बाद परिजन थाने लेकर पहुंचे। युवती की मां ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना में गांव के तीन लोगों के शामिल होने का आरोप है, जिसमें गांव के एक पूर्व प्रधान, एक अन्य प्रभावशाली व्यक्ति तथा एक महिला भी है। युवती की मां की तरफ से तहरीर में बताया गया है कि बृहस्पतिवार की शाम उनकी पुत्री दरवाजे पर जल रही अलाव के पास बैठी थी। उसी समय गांव की एक महिला आयी और घूमने के बहाने उनकी बेटी को अपने साथ ले गई। गांव के बाहर पहुंचने पर वहां पहले से ही दो प्रभावशाली व्यक्ति गाड़ी लेकर मौजूद थे।
महिला ने युवती को उनके हवाले कर दिया। विरोध करने पर युवती की पिटाई की और दोनों व्यक्ति उसे गाड़ी में खींचकर बैठा लिए। उसके बाद कोई नशीली चीझ उसे सुंघाकर कुछ दूर ले जाने के बाद गन्ने के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किए। युवती इस ठंड में पूरी रात गन्ने के खेत में अचेतावस्था में पड़ी रही। सुबह जब उसकी मां को जानकारी हुई तो गांववालों के सहयोग से उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला पहुंचे। वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज चल रहा था। हालत में सुधार पर होने पर युवती ने मां से आपबीती बताई। उसके बाद शनिवार को लेकर उसकी मां रामकोला थाने पहुंची और तहरीर दी। इस संबंध में सीओ खड्डा शिवाजी सिंह ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट