महिला के खाते से 10 लाख रुपये उड़ाए..
नोएडा, 25 दिसंबर। कुछ दिनों पहले एक महिला का पर्स खो गया, उसमें 10000 रुपये और कई बैंकों के एटीएम कार्ड थे। महिला जब तक घर पहुंची तब तक साइबर ठगों ने उनके खाते उसे 10 लाख रुपये निकाल लिए। इसके अलावा साइबर अपराधियों ने एक युवक के खाते से एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। दोनों पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है।
सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 निवासी इप्सिता नायक पिछले माह अपने बच्चों के साथ सेक्टर 110 मार्केट गई थीं। इस दौरान उनका पर्स कहीं खो गया। पर्स में 10,000 रुपये और कई बैंकों के एटीएम कार्ड थे। जब महिला घर पहुंची तो मोबाइल पर उनके खाते से रुपये निकाले जाने के मैसेज आए। जब तक वह खाता बंद कराती, तब तक साइबर ठगों ने उनके खातों से पांच बार में 10 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर 39 थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा सेक्टर 62 स्थित रजत विहार निवासी जियाउसलाम ने सेक्टर 58 थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनके सैलरी खाते से 22 दिसंबर को दो बार हुए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से लगभग एक लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर 58 थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट