क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बाइडन और प्रथम महिला ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से की मुलाकात…

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बाइडन और प्रथम महिला ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से की मुलाकात…

वॉशिंगटन, 25 दिसंबर। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने क्रिसमस की पूर्व संध्या उन बच्चों के साथ बिताई जो अस्पताल में भर्ती होने की वजह से छुट्टियों में घर नहीं जा सके।

व्हाइट हाउस ने बताया कि लंबे समय से यह परंपरा चली आई है कि क्रिसमस के मौके पर देश की प्रथम महिला बच्चों के अस्पताल ‘नेशनल हॉस्पिटल’ जाती हैं लेकिन जो बाइडन का शुक्रवार को वहां जाना अचंभित करने वाला था। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के मौजूदा राष्ट्रपति बच्चों के साथ वहां खुशियां मनाने में शामिल हुए हैं।

हालांकि, सिर्फ यही एक परंपरा नहीं थी जिसमें राष्ट्रपति शुक्रवार को शामिल हुए बल्कि वह इस मौके पर अन्य कार्यक्रम में भी शरीक हुए।

जिल बाइडन ने ‘नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड’ के सांता ट्रेकिंग सेवा के फोन कॉल के भी जवाब दिए। यह भी देश की प्रथम महिला से जुड़ी परंपरा का हिस्सा है। इस मौके पर भी राष्ट्रपति उनके साथ मौजूद रहे।

अस्पताल में बाइडन ने लैम्प बना रहे बच्चों से बातचीत की और उनमें से सभी से यह पूछा कि वह लैम्प के ऊपर क्या बना रहे हैं तो उनमें से कुछ ने परिवार के चित्र बनाए थे, कुछ ने हिम मानव तो कुछ ने छुट्टियों से संबंधित पलों को कैद किया था।

उन दोनों ने ही एक ऐसे बच्चे से बातचीत की, जिसने कहा, ‘उसके बुरे समय में अस्पताल ने उसकी मदद की।’ इस पर जिल बाइडन ने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि आज हमलोगों से आपको खुशियां मिल रही होगी।’’ वहीं, राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘बच्चे, आपसे हमें खुशियां मिलीं।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…