सलमान ने शमिता शेट्टी को सुनाई खरी-खोटी, राखी सावंत को धक्का देने पर भड़का ‘टाइगर…
मुंबई, 25 दिसंबर। बिग बॉस 15 के बीते एपिसोड में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान काफी बवाल हुआ। रिश्तों में दूरियां आईं, चिल्लम चिल्ली हुई, धक्का मुक्की हुई। अंत में टास्क ही रद्द हो गया। अब वीकेंड का वार आया, तो सलमान खान ने एक लाइन से क्लास लगानी शुरू की। ऐसे में उन्होंने शमिता शेट्टी को भी नहीं बख्शा और उनके बदले राखी का सपोर्ट कर गए।
दरअसल, शमिता ने लड़ाई के दौरान राखी के ब्रेस्ट इम्प्लांट पर तेजी से पुश कर दिया था। जिसके बाद राखी ने इस बारे में तेजस्वी और देवोलीना से बात भी की थी। अब यही मुद्दा सलमान खान ने भी उठाया। जारी प्रोमो में सलमान शमिता की क्लास लगाते हैं। पूछते हैं कि घर में सबसे अनफेयर आपको कौन लगता है। तभी शमिता राखी का नाम लेती हैं। बताती हैं कि क्योंकि राखी संचालक थीं वह हमेशा अपने दोस्तों का ही फेवर कर रही थीं। इस पर सलमान फटकारते हुए कहते हैं, ‘जिस तरह से आपने राखी को पुश किया, वह गलत था। आप हमेशा से बोलती आई हो, उमर हमेशा अग्रेसिव होता है, आप ने भी आखिर वही किया जिसके आप एकदम खिलाफ हो।’
इसके बाद सलमान करण कुंद्रा और तेजस्वीर की लड़ाई पर भी बोलते हैं। वह करण से पूछते हैं, ‘आप इस बात से दुखी थे कि राथी अनफेयर खेल रही हैं या फिर यह सोचकर परेशान थे कि राखी और देवोलीना उनके बजाय तेजस्वी को सपोर्ट कर रही हैं?’ इस पर करण ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसी किसी भी स्थिति से उन्हें दिक्कत होती। इतना सुनते ही सलमान हंसते हैं तो इधर राखी और देवोलीना भी ठहाके लगा देती हैं। करण बताते हैं कि तेजस्वी इस टास्क को फेयर तरीके से जीतना चाहती थीं। तो सलमान गुस्से में उनसे कहते हैं, ‘आज तक तो तुमने सारे टास्क फेयर तरीके से ही खेले हैं न!’
बता दें कि वीकेंड के वार में लाइट महौल भी देखने को मिलेगा। 27 दिसंबर को सलमान के जन्मदिन के मौके पर घर के सभी सदस्य एक डांस परफॉर्म करेंगे। वहीं, बतौर गेस्ट आरआरआर की स्टार कास्ट आलिया भट्ट, रामचरण, जूनियर एनटीआर, जर्सी की टीम से शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर आएंगे। इनके अलावा नोरा फतेही भी शो में तड़का लगाती दिखाई देंगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…