गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में आने वाले शैक्षिणक सत्र से स्मार्ट कक्षाएं शुरु की जाएंगी: हरमीत सिंह कालका..
नई दिल्ली, 24 दिसंबर । दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चलाये जा रहे गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में आने वाले शैक्षिणक सत्र से स्मार्ट कक्षाएं शुरु की जाएंगी। यह जानकारी कमेटी के महासचिव स. हरमीत सिंह कालका ने दी। आज यहां गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग के दौरान स. हरमीत सिंह कालका ने यह फैसला लिया। स. कालका ने बताया कि उन्होंने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा चलाये जा रहे सभी शैक्षिणक संस्थानों में अगले सत्र के लिए रूपरेखा तैयार करने हेतु मीटिंग का दौर शुरु किया है। कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा के क्षेत्र को सब में अधिक मार पड़ी है क्योंकि लोगों के आर्थिक तौर पर अक्षम हो जाने से शैक्षिणक संस्थानों की फीसें सबसे अधिक प्रभावित हुई जिसके चलते स्कूल व कॉलेजों को स्टाफ की तनख्वाहों सहित व अन्य मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
स. कालका ने बताया कि उन्होंने मीटिंग इसलिए शुरु की हैं ताकि मौजूदा स्थिति की समीक्षा कर भविष्य की रणनीति तय की जा सके। आज की मीटिंग मंे यह फैसला किया गया है कि 1 अप्रैल से शुरु होने वाले शैक्षिणक सत्र के दौरान गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं शुरु की जाएंगी। जिसका विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। स. कालका ने कहा कि गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की हैं जिसका श्रेय इनके प्रिंसिपल व मेहनतकश स्टाफ को जाता है। उन्होंने कहा कि हमनें दिल्ली कमेटी द्वारा स्टाफ को पहले भी पूरा सहयोग दिया है तथा भविष्य में भी स्टाफ की आवश्यकतानुसार हर जरूरी फैसला लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में खेल सहित अन्य जरूरत के अनुसार हर संभव फैसला लागू किया जाएगा। आज की मीटिंग में प्रिंसिपल के अलावा एजुकेशन सेल के चेयरमैन विक्रम सिंह रोहिणी, दिल्ली कमेटी सदस्य गुरदेव सिंह, सुखविंदर सिंह बब्बर भी मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट