बीजिंग ओलंपिक में सरकारी दल नहीं भेजेगा जापान…

बीजिंग ओलंपिक में सरकारी दल नहीं भेजेगा जापान..

तोक्यो, 24 दिसंबर । जापान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक में अपने मंत्रियों का दलन हीं भेजेगा लेकिन तीन ओलंपिक अधिकारी इसमें भाग लेंगे।

चीन के मानवाधिकार उल्लंघन के रिकॉर्ड को देखते हुए अमेरिका की अगुवाई में खेलों के बहिष्कार की मांग को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है।

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मत्सुनो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारा सरकारी प्रतिनिधिमंडल भेजने का कोई इरादा नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो, जापानी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष यासुहिरो यामाशिता और जापानी पैरालम्पिक समिति के अध्यक्ष काजुयुकी मोरी इसमें भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि ये तीन अधिकारी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और पैरालम्पिक समिति के न्यौते पर जा रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट