आलिया भट्ट को भीड़ में प्रोटेक्ट करते दिखे रणबीर कपूर, दोस्तों संग निकले थे डिनर पर…
मुंबई, 24 दिसंबर। हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डिनर के लिए मुंबई के जुहू पहुंचे थे। इस मौके पर आलिया के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट तो थी हीं, साथ ही कई और सहेलिया भी शामिल हुईं। इस मौके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो में रणबीर आलिया को भीड़ के बीच प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं।यह वीडियो डिनर के बाद का है। वीडियो में आलिया पहले शाहीन को कार तक छोड़ने जाती हैं और उनसे गले मिलकर उन्हें बाय कहती हैं। इसके बाद आलिया अपनी कार की तरफ मुड़ती हैं जहां उनके साथ पीछे काफी भीड़ भी नजर आ रही है। इस दौरान रणबीर आलिया को कार तक प्रोटेक्ट करते हुए लेकर आते हैं और पहले उन्हें कार के अंदर बिठाते हैं। इसके बाद रणबीर भी दूसरी ओर से जाकर इसी कार में बैठते हैं। इस डिनर पार्टी में आलिया की कुछ और फ्रेंड्स शामिल हुईं। आलिया-रणबीर के साथ अकांक्षा रंजन, अनुष्का रंजन मेघना गोयल और कुछ और फ्रेंड्स भी शामिल हुईं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…