तालिबान ने पाकिस्तानी सैनिकों को सीमा पर बाड़ लगाने से रोका…

तालिबान ने पाकिस्तानी सैनिकों को सीमा पर बाड़ लगाने से रोका…

काबुल, 23 दिसंबर । पाकिस्तान और तालिबान सरकार के बीच बॉर्डर फेंसिंग मुद्दे को लेकर विवाद गहरा गया है। रविवार को तालिबानी लड़ाकों ने नांगरहार प्रांत में सीमा पर कंटीले तारों से बाड़ बना रहे पाकिस्तानी सेना को रोक दिया। इतना ही नहीं तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना से तार और अन्य सामान भी जब्त कर लिए। तालिबान अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगभग 2600 किलोमीटर लंबी सीमा है। तालिबान अधिकारियों के मुताबिक, अफगानिस्तान लगातार दावा करता आ रहा है कि पाकिस्तान उसके कई क्षेत्रों पर कब्जा कर रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान सीमा पर कंटीले तार लगाकर अफगान लोगों की आवाजाही बंद करना चाहती है। तालिबान इसका लगातार विरोध कर रहा है। रविवार को भी पाकिस्तानी सेना पूरी तैयारी के साथ सीमा पर बाड़ लगाने पहुंची थी। इसी बीच तालिबान लड़ाके मौके पर पहुंच गए और बाड़ लगाने का विरोध किया। तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना से तार आदि सामान जब्त कर लिया। कुछ ही देर बाद पाकिस्तानी सेना वहां से फरार हो गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने कहा कि तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को पूर्वी प्रांत नांगरहार में सीमा के पास बाड़ लगाने से रोक दिया है। इसके अलावा अफगान के हेलीकॉप्टर इलाके में गश्त कर रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तानी सेना की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट