राजवर्धन के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत की यूएई पर 154 रन की बड़ी जीत..
दुबई, 23 दिसंबर । ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर (23 गेंदों पर 48 रन/ 24 रन पर तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन और हरनूर सिंह (120) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 154 रन की बड़ी जीत के साथ एशिया अंडर-19 विश्व कप 2021 अभियान का आगाज किया।
भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरनूर के शतक और कप्तान यश धुल के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खो कर 282 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और जवाब में यूएई को 34.3 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट कर दिया। तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर ने घातक गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उन्होंने इससे पहले बल्लेबाजी में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा गर्व सांगवान, विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे ने दो-दो विकेट लिए।
भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए, जिसके चलते यूएई की टीम को मैच में कभी भी वापसी करने का मौका नहीं मिला। सलामी बल्लेबाज काई स्मिथ बल्ले के साथ अच्छे दिखे, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए और 45 रन बना कर आउट हो गए। उनके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज सूर्य सतीश ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन वह पगबाधा आउट हाेकर वापस लौट गए।
भारत के लिए हरनूर ने 11 चौकों की मदद से 130 गेंदों पर 120, जबकि कप्तान यश धुल ने चार चाैकों की मदद से 68 गेंदों पर 63 रन बनाए। इसके अलावा ऑलराउंडर राजवर्धन ने 48 और शाइक रशीद ने 35 रन का योगदान दिया। भारत के कुल पांंच विकेट गिरे, जिनमें दो रन आउट रहे। तीन विकेटों में दो कप्तान अलिशान शराफु ने लिए, जबकि एक विकेट अफजल खान ने लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट