मार्कस हैरिस के लचर प्रदर्शन से लैंगर चिंतित नहीं…
मेलबर्न, 23 दिसंबर। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं लेकिन मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के लिये यह चिंता का विषय नहीं है।
हैरिस पिछली 14 पारियों से अर्धशतक नहीं बना पाये हैं। उनका टेस्ट औसत 22.19 है जो 128 वर्ष में आस्ट्रेलिया के किसी नियमित सलामी बल्लेबाज का न्यूनतम औसत है।
इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान एशेज श्रृंखला में वह चार पारियों में केवल 38 रन बना पाये हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका टेस्ट औसत केवल 10.66 है। इसके बावजूद लैंगर रविवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिये उन्हें नहीं बदलना चाहते हैं।
लैंगर ने गुरुवार को आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘वह टेस्ट में खेलेगा। इसको लेकर कोई चिंता नहीं है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह उसका घरेलू मैदान है। उसने एमसीजी में काफी क्रिकेट खेली है। उसने अभी तक उतने रन नहीं बनाए हैं जितने वह बनाना चाहता है, लेकिन उसने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह अच्छा खेलेगा और डेविड वार्नर के साथ अच्छी साझेदारी निभाएगा।’’
आस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 2-0 से आगे चल रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…