बक्शी का तालाब में आज किसान रैली को संबोधित करेंगे बघेल…
लखनऊ, 22 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को पार्टी द्वारा बक्शी का तालाब में आयोजित किसान रैली को संबोधित करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि किसानों की समस्याओं एवं उनके अधिकारों के मुदों को जोर-शोर से उठाने के लिये लखनऊ के बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में यह रैली आयोजित की गयी है।
उन्होंने बताया कि इटौंजा स्थित खेल मैदान में आयोजित किसान रैली को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल दिन में 11:00 बजे संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली में बघेल के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…