कोरोना के 102 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 550 के पार…
35 मरीज आईसीयू में और 11 वेंटिलेटर पर…
नई दिल्ली, 21 दिसंबर। दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही सक्रिय मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को यह आंकड़ा 550 के पार हो गया। वहीं, एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को कोरोना के 102 नए मामले सामने आए। वहीं, 75 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अबतक 1442390 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1416731 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 25102 मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ सक्रिय मरीज बढ़कर 557 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 193 मरीज और होम आइसोलेशन में 262 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 51544 टेस्ट हुए। इनमें से 0.20 फ़ीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से 45429 और रैपिड एंटीजन से 6115 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 32101668 टेस्ट हो चुके हैं। विभाग के अनुसार, दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 173 हो गई है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 35 मरीज आईसीयू में और 11 वेंटिलेटर पर हैं। इससे पहले सोमवार को 9 मरीज वेंटिलेटर पर थे।
ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी कोविड संक्रमित की जिनोम सिक्वेसिंग जांच कराने का फैसला लिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक सिर्फ एयरपोर्ट पर कोविड संक्रमित मिलने वालों की ही जिनोम सिक्वेसिंग की जांच हो रही थी। अब नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए सभी की जिनोम जांच की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…