सास-ससुर से मिलने उनके घर पहुंचीं नई नवेली दुल्हन कटरीना कैफ, स्वैटशर्ट में दिखा स्वैग…
मुंबई, 21 दिसंबर। विक्की कौशल से शादी करने के बाद नई नवेली दुल्हन कटरीना कैफ अब अपनी गृहस्थी जमाने में लगी हैं। 19 दिसंबर को उन्होंने विक्की के साथ अपने नए घर में शिफ्ट किया। गृह प्रवेश से पहले विक्की कौशल और कटरीना ने पूजा भी करवाई थी, जिसमें ससुराल वाले भी शामिल हुए। अपने नए आशियाने में आने के बाद कटरीना की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने हाल ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की का हाथ पकड़े हुए तस्वीर शेयर की थी और हार्ट इमोजी के साथ लिखा था
सोमवार को कटरीना अपने सास-ससुर से मिलने अंधेरी वाले घर गईं। इस दौरान वह स्वेटशर्ट और हाथों में लाल चूड़ा पहने दिखीं।
वहीं विक्की और कटरीना का नया घर उसी बिल्डिंग में है, जिसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली रहते हैं। अनुष्का-विराट के जुहू में एक बिल्डिंग में दो फ्लोर हैं और उसी में आठवीं मंजिल पर विक्की ने किराए पर अपार्टमेंट लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका किराया लगभग 9 लाख रुपये बताया जा रहा है।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी की थी। इसके अगले दिन ही यह कपल शॉर्ट हनीमून पीरियड पर निकल गया था। कयास लगाए जा रहे थे कि हनीमून से वापस लौटने के बाद विक्की और कटरीना फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में शानदार रिसेप्शन रखेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा।
यहां तक खबरें आई थीं कि रिसेप्शन के लिए अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और सलमान को भी न्योता भेज दिया गया है। पर विक्की कौशल मुंबई लौटने के बाद काम पर वापसी कर चुके हैं और शूट में बिजी हो गए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…